Home Pradesh Bihar 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में डूबा मुजफ्फरपुर

77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में डूबा मुजफ्फरपुर

0
77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में डूबा मुजफ्फरपुर

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्टेडियम में राज्य सरकार में कला संस्कृति और युवा मामले के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जितेंद्र राय ने झंडोत्तोलन किया साथ ही परेड को सलामी दी। परेड में जिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स और बिहार सैन्य बल के जवान शामिल रहे. खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक,तिरहुत प्रक्षेत्र पंकज सिन्हा, जिलाधिकारी प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। समारोह के मुख्य अतिथि सह जिले के प्रभारी मंत्री जितेंद्र राय ने झंडोत्तोलन के पश्चात् अपने संबोधन में जिले में चल रहे विकास कार्य के साथ मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के कार्य की प्रशंसा करते हुए बिहार सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर जिला प्रशासन को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चल रही अभियान को लेकर के जिला प्रशासन की तारीफ किया। इसके बाद जिले के अन्य कार्यालयों में झंडारोहण किया गया। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईसीडीएस डीपीओ चांदनी सिंह, उत्कृष्ट कार्य, प्रसाद हॉस्पिटल, आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। परेड में मद्य निषेध बल को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान जिला पुलिस बल (महिला) एवं तृतीय स्थान होमगार्ड को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला स्थापना दिवस के खोजकर्त्ता अशोक भारती को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री ने ग्यारह हजार रुपयों का पुरस्कार जिला प्रशासन की ओर से प्रदान किया। संध्या में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामदयालु सिंह महाविद्यालय के श्रीकृष्ण सभा भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, ज्ञान प्रकाश तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी नवीन कुमार ने देशभक्ति गीतों से अपने जलवे बिखेरे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here