Home Pradesh Bihar 21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित

21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित

0
21 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी घोषित

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के मुजफ्फरपुर जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, 4 सह-संयोजक सहित 21 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आनंद कृष्ण द्वारा 21 सदस्यीय कार्यसमिति की घोषणा की गई। मौके पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने सभी नव दायित्ववान कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विचारधाराओं से जुड़ कर पार्टी हित में समाज के बीच केंद्र के जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही। कार्यसमिति की घोषणा करते हुए भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आनंद कृष्ण  ने कहा कि केंद्र और देश के विभिन्न प्रदेशों में भाजपा सरकार ने जनहित में बेहतरीन काम किया है, ऐसे में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का इन योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में अहम रोल रहेगा। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ समाज के ने केवल एक विशेष वर्ग से जुड़ा है, बल्कि इसका प्रभाव अन्य वर्गों पर भी रहता है। आज के समय में जब विरोधी राजनीतिक विचारधाराएं बहलाने और बरगलाने की राजनीति करती है तब बुद्धिजीवियों का कर्त्तव्य बनता है कि भ्रांतियों को दूर करे। उन्होंने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है और ऐसे में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आनंद कृष्ण नें बताया की कार्यसमिति में जिला सह-संयोजक का दायित्व डॉ.दीपक कुमार, डॉ.अविनाश कुमार, राम कुमार वर्मा एवं डॉ.अविनाश कुमार झा, मीडिया प्रभारी डॉ.सुषमा, आईटी सेल प्रभारी मनीष कुमार सहित जिला कार्यसमिति सदस्य में डॉ.धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ.अरुण कुमार सिंह, डॉ.प्रवीण, प्रो.भोला कुमार, संतोष कुमार, कार्तिक पूर्णेन्दु, स्नेहा चौधरी, सुभाष कुमार, विपुल कुमार, प्रो.भोला कुमार, कमल चतुर्वेदी, आभा कश्यप, विजय कुमार, शिवानंद शर्मा एवं चंदन कामत दायित्व मिला है। इस अवसर पर जिला महामंत्री सचिन कुमार, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, शांतनु शेखर, ओम प्रकाश कुमार, मनोज सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here