ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा ‘18 की शक्ति’ फिल्म का लोकार्पण
मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार के द्वारा 18 की शक्ति की फिल्म का लोकार्पण मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा की इस फिल्म निर्माण के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति शत-प्रतिशत प्रेरित करना है। स्वीप गतिविधि के तहत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तर्गत इस फिल्म का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी प्लेटफार्म पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन प्रशाखा द्वारा निर्मित इस फिल्म में नव-निर्वाचकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। फिल्म की पोस्टर का लोकार्पण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए शुभकामनाएं और बधाईयां दी। इस अवसर पर प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह, उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ आईसीडीएस. चांदनी सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, दिलीप कुमार कामत, जिला परिषद अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य उपस्थित थें।