ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी किसानों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी और आधार सीडिंग सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई, बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालम और जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार सहित मत्स्य, पशुपालन, बागवानी, उद्योग, आत्मा, पौधा संरक्षण के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी किसानों का ई-केवाईसी. शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया साथ ही सभी का आधार सीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की ये दोनों कार्य अविलम्ब और अनिवार्य रूप से करें ताकि किसानों को सभी सरकारी लाभ सही समय पर मिल सके। यद्यपि उर्वरक की शिकायत कहीं से नहीं मिल रही है फिर भी लगातार निगरानी और निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। सघन बागवानी मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्य समय-समय पर दिया जा रहा है। पौधा संरक्षण विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य हो रहे हैं। जिले में पौधों को कीटों द्वारा बचाने के लिए दवा तथा आवश्यक सलाह पौधा संरक्षण पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर दिया जाता है। उन्होंने कहा की जागरूकता शिविर लगाकर किसानों को जागरूक करें। किसान पाठशाला लगायें। जिला समग्र गव्य परियोजना अन्तर्गत देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत गाय दी जाती है। जिला पदाधिकारी ने कहा की इसका लगातार फॉलो अप करें और उत्तरजीविता देखें। जांच प्रतिवेदन एक माह में समर्पित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्य तथा पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई।