Home Pradesh Bihar संयुक्त सचिव ने की संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

संयुक्त सचिव ने की संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

0
संयुक्त सचिव ने की संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के नोडल पदाधिकारी सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव ने की संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, निदेशक NEP संजय कुमार,जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में संयुक्त सचिव श्री कुमार ने कहा कि कई योजनाओं में अभी सैचुरेशन होना बाकी है, शुरुआती दौर में तकनीकी खराबी आने के कारण पोर्टल पर अपलोड में समस्या आ रही थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। उन्होंने आकांक्षी जिला अंतर्गत किए गए कार्यों और उनके टीमों को सराहा। गौरतलब है की आकांक्षी जिला में विगत वर्ष मुजफ्फरपुर जिला नें 23 करोड़ का अवार्ड पाया है, जिसका विभिन्न योजनाओं में प्राक्कलन बनाकर मूर्त रूप दिया जा रहा है। पीरामल फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर अकरम ने पीपीटी के माध्यम से सचिव को अवगत कराया। डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह ने सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में शहरी क्षेत्र में मैपिंग के संबंध में समस्याएं और जानकारी रखी। प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एनआरसी और आंगनबाड़ी केंद्र एएनसी कॉर्नर बनाने की बात कही गई। सचिव ने जिला के सभी टीम सदस्यों और टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि किसी भी योजना की सफलता योजना की क्रियान्वयन और जन भागीदारी पर निर्भर करती है। 360 डिग्री अप्रोच पर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने मेगा फूड पार्क और साइंस केंद्र की संभावना पर खुशी व्यक्त किया। इससे पूर्व संयुक्त सचिव मध्य विद्यालय शरफुद्दीन, बोचहां प्रखंड के संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर वहां लगाए गए भारत सरकार कार्यक्रम के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। जहां लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही थी और कार्यक्रम की गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here