Home Pradesh Bihar शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की समन्वय समिति की हुई बैठक

शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की समन्वय समिति की हुई बैठक

0
शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की समन्वय समिति की हुई बैठक

20 फरवरी को विधानमंडल के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की समन्वय समिति की हुई बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के सभी स्तरीय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघों की समन्वय समिति द्वारा 20 फरवरी को पटना में विधानमंडल के समक्ष राज्य स्तरीय धरना और प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के सभी स्तरीय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघों की समन्वय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 20 फरवरी को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय विशाल प्रदर्शन में शिक्षक एवं कर्मचारी अपने हित और अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे. बैठक में विश्वविद्यालय संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक डॉ.सतीश कुमार राय, प्रो.सुनील कुमार सिंह, प्रो.ललन कुमार झा, विश्वविद्यालय संघर्ष समन्वय समिति के सह-संयोजक प्रो.जयकांत जय, प्रो.राजीव झा, प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो.एम.एन रिजवी, प्रो.सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो.अरुण कुमार, इंद्र कुमार दास, राघवेंद्र कुमार सिंह, उज्जवल कुमार, डॉ.अफरोज, डॉ.रंजीत कुमार, प्रो.पवन कुमार सिंह, पंकज भूषण, कृष्ण कुमार, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव गौरव उपस्थित थे। 20 फरवरी को होने वाले राज्य स्तरीय प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में स्थित यूजीसी एचआरडीसी भवन में शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पेंशनर संघ, अतिथि प्राध्यापक संघ के “समन्वय समिति” की बैठक में समन्वय समिति के वरीय सदस्य सह बीआरएबीयू शिक्षक संघ (बूटा) के महासचिव प्रो.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों के सभी शिक्षक, अतिथि प्राध्यापक, संबद्ध डिग्री एवं इंटर महाविद्यालय के सभी कोटि के शिक्षक एवं कर्मचारी सामूहिक अवकाश में रहते हुए बड़ी संख्या में गर्दनीबाग पटना स्थित धरना स्थल पर पहुंचकर आहूत आंदोलन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में शिक्षक एवं कर्मचारियों के मौलिक अधिकार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है। बीआरएबीयू संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य सह प्रगतिशील कर्मचारी संघ के सचिव डॉ.नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों-कर्मचारियों की अभिव्यक्ति की आजादी एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के अतिक्रमण व हनन के खिलाफ राज्य स्तरीय शिक्षक-कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर 20 फरवरी को पटना में विधानमंडल के समक्ष आहूत प्रदर्शन में विश्वविद्यालय से हजारों की संख्या में में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मी शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here