Home Pradesh Bihar शहर से लेकर गांव तक हुआ राममय,दीपोत्सव के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

शहर से लेकर गांव तक हुआ राममय,दीपोत्सव के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

0
शहर से लेकर गांव तक हुआ राममय,दीपोत्सव के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बीच भक्तिमय हुआ मुजफ्फरपुर,शहर से लेकर गांव तक हुआ राममय,दीपोत्सव के साथ जमकर हुई आतिशबाजी

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में जश्न और उत्सव का माहौल दिखा। मुजफ्फरपुर से लोग जमकर नाच-गाकर और भगवान राम की भक्ति में लीन दिखे। मुजफ्फरपुर शहर भक्ति रस में डूबा हुआ दिखा। लोग जमकर जश्न मनाते दिखे। पूरा शहर भगवान राम की भक्ति में सराबोर दिख रहा था। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुजफ्फरपुर जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा. विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ 95 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अलावे CCTV से भी निगरानी रखी जा रही थी. इसके साथ ही प्रशासन का आईटी सेल सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए था. सांप्रदायिक व धार्मिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से मुस्तैद दिखा। प्रशासन ने किसी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए कमर कस रखी थी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसके साथ ही बस अड्डा और अन्य गाड़ियों की भी विशेष रूप से चेकिंग की जा रही थी। अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुजफ्फरपुर में घर घर दीपोत्सव के साथ मंदिरों में पूजा पाठ, कीर्तन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान सहित कई क्षेत्रों में शोभा यात्रा का भी आयोजन किया गया। राम पताका से पटे शहर मुजफ्फरपुर में आयोजन को लेकर सुबह से ही उल्लास के साथ कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में तांता लगा रहा। मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित जिले के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों पर भी सुंदर सजावट की गई थी। इस दौरान मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों पर राम जुलूस निकाली गई। इन्हीं में एक जुलूस के दौरान सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. जुलूस के दौरान दो समुदाय में हुई छिटपुट झड़प की सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और सहायक नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में तत्काल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई जिसके बाद मामले को समझा बुझाकर शांत कराया गया. झड़प के बाद से इलाके में पुलिस लगातार कैंप कर रही है. सहायक नगर पुलिस अधीक्षक श्री  दीक्षित ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया में राम जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प की बात सामने आई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच मामले को शांत करा दिया गया है। अनुमंडलाधिकारी पूर्वी श्री कुमार ने बताया की स्थिति सामान्य है, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, दोषी लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here