Home Pradesh Bihar शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध

0
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने छठ महापर्व पर यातायात सहित सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए की व्यापक तैयारी, 18 से 20 नवंबर सुबह दस बजे तक मुजफ्फरपुर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध

छठ महापर्व में  यातायात, सुरक्षा, सर्तकता एवं शान्ति व्यवस्था हेतु मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को द्वारा निम्न निदेश दिये गये है। छठ घाट तक आने वाले पहुंच पथ की आवश्यक मरम्मती करा दिया जाए ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाट तक आने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। सीढ़ी का अच्छी तरीके से रंगरोगन करा दिया जाए। गड्ढ़े वाले भाग को गुणवता के साथ समतलीकरण कार्य शीघ्र कराते हुए नदी में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मजबूत बैरीकेडिंग कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, बुडको, मुजफ्फरपुर को दिया गया। छठ घाट के पास उपयुक्त स्थल पर चेंजिंग रूम, वाच टावर, यूरीनल आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराने का निदेश दिया गया है। सीढ़ी घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन का पार्किंग की व्यवस्था डी.आर.सी.सी. के परिसर में कराये जाने का निर्देश दिया गया। नदी के तट पर बोल्डर बिछाने एवं गुणवत्तायुक्त कटाव निरोधात्मक कार्य करने हेतु नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि नदी के तट तक डाले गये मिट्टी का कटाव न हो सके। सभी छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष एवं आवश्यक संख्या में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके। सभी छठ घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं जर्जर पोल, तार आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में नाव, नाविक, लाईफ जैकेट, एस.डी.आर.एफ. की टीम, महाजाल एवं गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। केवल प्रशासन द्वारा अधिकृत नावों का ही परिचालन सुनिश्चित किया जाएगा। छठ पर्व के अवसर पर निजी नावों का परिचालन को बिल्कुल प्रतिबंधित माना जाएगा। मोटर वोट से पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर पटाखों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। छठ घाटों पर आयोजित शिविर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति सभी आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था ससमय करने का निदेश दिया गया। छठ पर्व के अवसर पर अफवाह फैलाये जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा ऐसा करने वालों पर अविलम्ब विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अनुमंडलाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और सहायक आरक्षी अधीक्षक नगर अवधेश दीक्षित ने बताया की छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के घाट तक पहुंचने के लिए सुविधा इंतजाम किया गया है। इसके लिए शहर में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। ट्रक-बस और ट्रैक्टर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा चार जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो। इसके लिए तीन दिनों तक शहर में ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। 18 से 20 नवंबर सुबह दस बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग लगाकर इसका अनुपालन कराया जाएगा। इसके अलावा चार जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए पदाधिकारियों की वहां पर तैनाती कर दी गई है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here