Home Pradesh Bihar व्हीकल और मैकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण छात्रों के लिए “ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित

व्हीकल और मैकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण छात्रों के लिए “ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित

0
व्हीकल और मैकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण छात्रों के लिए “ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑटोमोबाइल सेक्टर के मोटर मैकेनिकव्हीकल और मैकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण छात्रों के लिए “ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम आयोजित

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरपुर में ऑटोमोबाइल सेक्टर के मोटर मैकेनिक, व्हीकल और मैकेनिक ट्रेड के उत्तीर्ण छात्रों के लिए हुंडई मोटर लिमिटेड कोलकाता द्वारा “ग्रेजुएशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान की प्राचार्या आशा सिंह,  अवीक कुमार तापर, प्रबंधक पूर्वी क्षेत्रीय, अध्ययन केंद्र, कोलकाता, राज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक, रांची के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कंपनी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या श्रीमती सिंह ने कहा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से समय समय पर प्लेसमेंट का आयोजन आईटीआई में करवाया जाता है। छात्रों के कौशल से उद्योग लाभान्वित होंगे, वहीं छात्रों का भी करियर बनेगा। उन्होंने कहा की देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से प्रगति कर रहा है तथा इसमें कैरियर की असीम संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि चयनित छात्र अपने हुनर, अनुशासन और कड़ी मेहनत की बदौलत कंपनी के ग्रोथ में अपना योगदान देंगे। हुंडई मोटर लिमिटेड कोलकाता के पदाधिकारियों द्वारा आज के युग में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नवीनतम टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी छात्रों को दी गई। राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए हुंडई मोटर लिमिटेड के डीलर प्रतिनिधियों द्वारा 11 छात्रों का प्लेसमेंट कर नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही सत्र-2021-23 बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को भी प्रमाण पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के ग्रुप अनुदेशक रघुवंशी राम, सुनील कुमार वर्मा, ललित साहू, विश्वजीत  कुमार सहित बड़ी संख्या में  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here