Home Pradesh Bihar वैदिक गणित प्रतियोगिता होगी आयोजित

वैदिक गणित प्रतियोगिता होगी आयोजित

0
वैदिक गणित प्रतियोगिता होगी आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

लोक शिक्षा समिति, मुजफ्फरपुर के द्वारा क्षेत्रीय विज्ञान प्रश्न मंच एवं वैदिक गणित प्रतियोगिता होगी आयोजित

भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में क्षेत्रीय विज्ञान प्रश्न मंच एवं वैदिक गणित प्रतियोगिता के लिए विद्या भारती, बिहार के तत्वावधान में बैठक किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के मीडिया प्रमुख डॉ.सौरभ ने बताया की इस प्रतियोगिता को लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर के द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें आतिथ्य भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर केशवपुर सादातपुर को जिम्मेदारी सौपी गई। प्रतियोगिता अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह से नवंबर के पहली तिथि तक संपन्न होना तय किया है। इस प्रतियोगिता में लगभग 600 विद्यार्थी  सम्मिलित होने वाले हैं। प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय और विद्यालय के सभी कार्यकर्ता और शिक्षकों को विभाग सौंपा गया। बैठक में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, अध्यक्ष, प्रो.सत्यनारायण गुप्ता, धरनी कांत पांडे, लोक शिक्षा समिति के सह सचिव राम लाल सिंह, विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्व बिहारी श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर से रहने वाले हैं और इस कार्यक्रम के रूपरेखा और कार्यो को संपादित करने के लिए के लिए प्रभारी प्राचार्य और प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी दी गई । कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए  बिहार के राज्यपाल के आने की संभावना है । इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों का वैदिक गणित और विज्ञान से साक्षात्कार होना उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here