Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharविद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

बिहार सरकार के योजना अंतर्गत जिला भाषा कोषांग मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

जिला परिषद मुजफ्फरपुर के सभागार में उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार के योजना अंतर्गत जिला भाषा कोषांग समाहरणालय मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य पुरस्कार योजना 2022-23 हेतु जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उर्दू भाषा कोषांग मुजफ्फरपुर के प्रभारी पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला के उर्दू भाषी विद्यार्थियों के अतिरिक्त उर्दू से प्रेम रखने वाले लोग उपस्थित रहे साथ ही प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला में पदस्थापित एवं कार्यरत उर्दू कर्मी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ.सैयद आले ज़फ़र, विश्वविद्यालय उर्दू विभाग, बीआरएबीयू,  डॉ.अब्दुल बरकात, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग एमपीएस साइंस कॉलेज एवं डॉ.मो.वसीम रेजा विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग रामेश्वर सिंह कॉलेज शामिल थे। कार्यक्रम में डॉ.मोतिउर रहमान, मो.अजीज, मेराज अहमद, आफताब आलम, मो.आलम साहब, मोहन कुमार कर्ण, वशी अहमद, रफीक बानो, बहाउद्दीन साहब एवं गौतम कुमार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments