Home Pradesh Bihar वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

0
वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतिस्पर्धा का समापन हुआ। अंतिम दिन बैडमिंटन और एथलेटिक्स की  प्रतिस्पर्धा हुई।  सिंगल्स बैडमिंटन में  स्नातक तृतीय वर्ष  की आयशा नाज़ विजेता रही जब कि उप-विजेता स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुराधा रही जबकि तृतीय स्थान  प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया। दूसरी प्रतिस्पर्धा भाला फेंक की थी, जिसमे प्रथम स्थान  स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा फिज़ा, द्वितीय स्थान  सेकेंड सेमेस्टर की नाजिया तथा तृतीय स्थान वैभवी सिंह ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम महिमा कुमारी, द्वितीय काजल कुमारी एवं तृतीय स्थान अंजली वर्मा ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आरती कुमारी, द्वितीय स्थान महिमा और तृतीय स्थान आकृति ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में अंजली प्रथम, द्वितीय मुस्कान, तृतीय  स्थान महिमा ने प्राप्त किया।  शॉर्ट पुट  में प्रथम  अंजली द्वितीय वैभवी और  तृतीय स्थान सृष्टि प्रिया ने प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्या प्रो.(डॉ.) ममता रानी ने मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं

शिक्षकेत्तरकर्मियों के बीच भी बैडमिंटन, शॉर्ट पुट और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मौके पर सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन का दायित्व  राहुल, बिट्टू, चंदन, दीपक, रणप्रताप, इरफान, निधि शाश्वत और शुभांसु ने निभाया। समस्त कार्यक्रम खेल प्रभारी डॉ.अभय, डा.विनीता रानी एवम डा.नीलू के निर्देशन में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here