Home Pradesh Bihar लर्निंग ऑफ क्रिएटिव स्किल्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

लर्निंग ऑफ क्रिएटिव स्किल्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

0
लर्निंग ऑफ क्रिएटिव स्किल्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में “लर्निंग ऑफ क्रिएटिव स्किल्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में “लर्निंग ऑफ क्रिएटिव स्किल्स” विषय पर आयोजित व्याख्यान के अवसर पर प्राचार्या डॉ.अमिता शर्मा ने कहा कि एनएसएस के मेधावी एवं मेहनती छात्र गांव-गांव में जागरूकता फैलाकर समाज सेवा का उत्तम उदाहरण पेश कर रहे हैं। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। व्याख्यान के मुख्य वक्ता सह इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.ललित किशोर ने कहा कि सृजनात्मकता एक बेहतर कौशल है। क्रिएटिविटी नए विचारों को विकसित करने व क्षमता बढ़ाने का महत्वपूर्ण स्किल्स है। यह युवाओं में कार्यों को करने के दिलचस्प तरीके खोजने में सक्षम बनाती है। क्रिएटिविटी युवाओं में अवश्य भी प्रदान करता है। उन्होंने छात्रों को स्किलस के व्यावहारिक पहलुओं को बताया और कहा कि क्रिएटिविटी युवाओं को प्रयोग करने, संबंध बनाने, नेटवर्किंग तैयार करने, सवाल पूछने एवं अवलोकन करने में सक्षम बनाता है। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी क्रिएटिविटी विषय पर अपने अनुभव एवं विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ.पयोली ने विषय प्रवेश कराया और कहा कि सात दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर में विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों का ज्ञानवर्धन किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रथम सत्र में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सुस्ता ग्राम में जाकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। “मेरी मिट्टी मेरा देश” मिशन के अंतर्गत गांव में लगभग सौ पौधे लगाए, जिनमें ग्रामीणों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी रही। पौधरोपण में आलोक, अनमोल, आकाश, कृष्णा,रत्ना, गुंजा, आरती, अंजलि, शिल्पी, आंचल, तान्या, चंद्र विवेक, सतीश, रानी, जिज्ञासा, हर्षित राणा, सुमित, सुनिधि, पवन गुप्ता आदि ने भाग लिया। एनएसएस स्वयंसेवक सतीश कुमार ने स्टेशन पर स्थित कचरा को साफ किया। इसके बाद कॉलेज परिसर में योग मोटिवेटर शिवानंद वत्स ने सेल्फ डिफेंस के तरीके को बताया। कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवकों ने एनएसएस का गीत गाकर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here