Home Pradesh Bihar राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

0
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

ध्रुव कुमार सिंह, पटना/मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति से अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के नेतृत्व में मिला प्रतिनिधिमंडल

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह प्रदेश महासचिव बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव, AIUEC के सदस्य संजीव कुमार सिंह, बीएसयूईएफ के प्रवक्ता पटना क्षेत्र नसीम अख्तर, मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष बचन देव के साथ बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के मांग-पत्र और पीवीसी एवं शिक्षा विभाग के नकारात्मक रवैया पर राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से राजभवन में शिष्ठ मण्डल नें मुलाकात कर अपनी बात रखी. शिष्टमंडल से मिलकर कुलाधिपति श्री आर्लेकर ने राज्य के विभिन्न  विश्ववि्यालयों के मामलों को गंभीरता से सुनकर सकारात्मक निदान का आश्वासन देते हुए उन्होंने पीवीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के नकारात्मक रवैया पर नाराजगी जताई और जल्द बैठक आहूत कर निराकरण के लिए आश्वस्त किया, साथ ही उन्होंने यूनिफार्म सेवानिवृत्ति आयु, वेतन भत्ता, चिकित्सा भत्ता और सेवांत लाभों के मामलों की समीक्षा की तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया। विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की कुलाधिपति ने हमारी सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और एक अभिभावक के रूप में यथाशीघ्र सकारात्मक समाधान के लिए आश्वस्त किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here