Home Pradesh Bihar राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

खुदी राम बोस स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ खुदी राम बोस स्टेडियम में प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा एवं जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर खेल, झंडा तोलन एवं गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों से आयें विभिन्न वर्ग के हाॅकी खेल में अपनी दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार खिलाडीयों ने मार्च फास्ट कर आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को सलामी दि। इस अवसर पर डीपीआरओ दिनेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री मीणा ने कहा की खेल में आपार संभावनाएं है। अब खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सरकार द्वारा सीधे डीएसपी रैंक पर नियुक्त किया जाता है। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने संबोधन में कहा कि हाॅकी प्रतियोगिता का मुजफ्फरपुर जिला द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित करना गर्व की बात है। उन्होंने हाॅकी के जादूगर ध्यानचन्द और हिटलर के प्रसंग को उधृत करते हुए कहा कि पूरे विश्व ध्यानचंद के खेल को लोहा मानती थी। हाॅकी खेल में गति और समन्वय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जिससे शारीरिक क्षमता के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता भी मिलती है। इसी प्रकार इन्डोर स्टेडियम खेल भवन में राज्य स्तर का वुशु बालक अंडर 17 और 19 खेल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया गया। 03 दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में हॉकी अंडर 14, 17 एवं 19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here