Tuesday, October 3, 2023
HomePradeshBiharराज्य सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

राज्य सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

अपनी लंबित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ किया गया प्रदर्शन

बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना बिहार के राज्य स्तरीय आहूत कार्यक्रम के आवाहन पर दूसरे दिन भी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के द्वारा भोजनावकाश के समय राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय कर्मियों द्वारा जुलूस निकाल कर पुरे विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में भ्रमण कर नारेबाजी किया गया फिर कर्मियों का विरोध प्रदर्शन मुख्यालय के गोलंबर पर सभा में तब्दील हो गया.जिसका संचालन विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव गौरव और अध्यक्ष रामकुमार ने किया. मौके पर विश्वविद्यालय सचिव गौरव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के वेतन और सुरक्षा के लिए हम लोग जिम्मेदार है और कटिबद्ध है कि हर परिस्थिति में साथ रहेंगे और महासंघ के हर निर्णय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. अपने संबोधन में विश्वविद्यालय अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि यह आंदोलन आत्म-सम्मान की रक्षा और मान-सम्मान के लिए है हम लोग मर जाएंगे लेकिन सरकार के तुगलकी फरमान के आगे झुकने नहीं. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अधिनियम 1976  पर सरकार के हमले को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिक्षा विभाग के अधिकारी विश्वविद्यालय की  स्वायत्तता पर हमला करे, कुलपति/ प्रति-कुलपति  और कुलसचिव को आरोपित करे, कर्मियों को परेशान करे और हम लोग चुप रहे यह नहीं होगा. प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति एवं वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा कर्मचारियों को अवैध तरीके से वेतन कटौती आदेश निर्गत कर रही को अधिनियम और न्यायालय की अवमानना है, यह कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा घोषित कार्यक्रम होगी और इट से इट बजा दिया जायेगा.विरोध प्रदर्शन में महासंघ के संगठन मंत्री रंजन कुमार,उपाध्यक्ष अजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास मिश्रा, दीपेंद्र भरद्वाज, संयुक्त सचिव विजय प्रताप, सहायक सचिव सुरेश राय, प्रभात कुमार, कुंदन कुमार, इंद्रसेन, मुकेश, हिमांशु कुमार, सीताराम, नवीन, दिवाकर, किशुन महतो, सुधीर कुमार, चन्दन कुमार, अभिषेक आनंद, अजय कुमार यादव, नवल किशोर चौधरी, सुरेश चौपाल, कुमार सुनील प्रधान सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments