Home Pradesh Bihar योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है- प्रो.ओमप्रकाश राय

योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है- प्रो.ओमप्रकाश राय

0
योग स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है- प्रो.ओमप्रकाश राय

योग एक शारीरिकमानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास, जिसे पूरी दुनिया ने आंतरिक और बाह्य स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है– प्रो.ओमप्रकाश राय

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

लंगट सिंह महाविद्यालय योग सोसायटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ. मौके पर प्रो.जयकांत सिंह ‘जय’, प्रो.गोपालजी, प्रो.राजीव झा, प्रो.प्रमोद कुमार, प्रो.सुनील मिश्रा, डॉ.रीमा कुमारी, डॉ.नवीन कुमार, सुजीत कुमार, रोशन कुमार सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा कि योग भारत में उत्पन्न एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिसे पूरी दुनिया ने आंतरिक और बाह्य स्वास्थ्य के लिए अत्यंत प्रभावकारी और कल्याणकारी माना है. उन्होंने कहा कि योग शिविर का उद्देश्य योग के अभ्यास से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की रही है तथा योग सम्पूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए एक सशक्त माध्यम है. पांच दिवसीय योग शिविर में योग प्रशिक्षक अंकित प्रियदर्शी ने प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल के अनुसार योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.राजीव कुमार ने सभी से अपील करते हुए कहा कि ये योग शिविर तभी पूर्ण रूपेण सफल होगा जब प्रतिभागी यहां से सीखे आसन और योग विधियों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनायेंगे. समापन सत्र में प्राचार्य ने वरीय सहयोगियों के साथ प्रशिक्षक अंकित प्रियदर्शी को सम्मानित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here