ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने कहा की अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी और पश्चिमी सहित सभी एसडीपीओ को अपने क्षेत्र में लगातार सूचना संग्रह करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की जो रूट निर्धारित किया गया है, उसका ही उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि सामान्य तौर पर जिले में सांप्रदायिक सदभाव कायम रहता है, फिर भी आवश्यक एहतियात के तौर पर असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित करने के लिए साईबर एक्सपर्ट की टीम नजर रख रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की 01 अगस्त से शहर की दस पुलिस नाका सक्रिय हो जायेंगे। इससे पूर्व 28 तारीख को मालीघाट नाका और कन्हौली-01 नाका सक्रिय हो जायेंगे। बैठक में उपस्थित जिला शान्ति समिति के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय को पूरी तरह से अनुपालन किया जायेगा। सदस्यों द्वारा बताया गया की पूर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी सजग व सतर्क रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा की यह पर्व त्याग सम्पर्ण और बलिदान का त्योहार है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चौकस बरतने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ‘पूर्वी’ ज्ञान प्रकाश,पश्चिमी बृजेश कुमार, नगर पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक ‘पूर्वी’, पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार मौजूद थें।