Thursday, December 7, 2023
HomePradeshBiharमुशहरी प्रखण्ड में चिंतन शिविर आयोजित

मुशहरी प्रखण्ड में चिंतन शिविर आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रमक्रियान्वयनसभी 39 सूचकांक एवं प्रखण्ड विकास की रणनीति बनाने के लिए मुशहरी प्रखण्ड में चिंतन शिविर आयोजित

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखण्ड के सभागार में किया गया। इस शिविर में जिला पदाधिकारी एवं उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी द्वारा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम, क्रियान्वयन, सभी 39 सूचकांक एवं प्रखण्ड विकास रणनीति बनाने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया की नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आंकाक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा देश के 500 (पाॅच सौ) प्रखण्ड के लिए किया गया है, इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले का एकमात्र प्रखंड मुसहरी शामिल है। इस शिविर में सभी संबंधित विभागों से जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें। इस शिविर का संबोधन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुशहरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीरामल फाउन्डेशन के सदस्यों द्वारा सभी 39 सूचकांको एवं प्रखण्ड विकास रणनिती का उन्मुखिकरण किया गया, जिसमें आंकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया गया की सभी 39 सूचकांको को राज्य के औसत से बढ़ाना है। सभी संबंधित योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थी तक पहुॅंचाना। मुशहरी प्रखण्ड के आम जनों की जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रयास करना। प्रखण्ड स्तरीय (मुशहरी) सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण लीडरशीप की गुणवत्ता को बढ़ाना एवं प्रखण्ड (मुशहरी) एवं जिला स्तर पर मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments