Home Pradesh Bihar मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार विमर्श

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार विमर्श

0
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार विमर्श

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार विमर्श

मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिले के विधायकों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श हेतु मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में गायघाट विधायक निरंजन कुमार, मुजफ्फरपुर के नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, उप-विकास आयुक्त  आशुतोष द्विवेदी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थें। बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात पर जोर देता है कि मतदान केन्द्रों को यथा व्यवहार्य स्थायी रूप से स्थित होना चाहिए ताकि निर्वाचकों को हमेशा यह ज्ञात हो कि उन्हें सभी निर्वाचकों के लिए अपने मत डालने कहां जाना है। उन्हें उनके मतदान केंद्रों के स्थान में बार’बार परिवर्तन से भ्रम न हो। निर्वाचन आयोग ने एक मतदान केन्द्र के लिए मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1500 निर्धारित की है। 1500 से अधिक निर्वाचक की स्थिति में सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है। यदि ये नियमानुकूल न हो तो नये मतदान केन्द्र का गठन यथा संभव उसी भवन में किया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र यथा संभव सरकारी भवन में बनाया जाना है। जानकारी दी गई कि मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए। मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि के भीतर किसी राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। किसी मतदान केन्द्र को पुलिस थानों/अस्पतालों/मंदिरों/ मस्जिद इत्यादि में अवस्थित नहीं होना चाहिए। गायघाट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या-133 प्राथमिक विद्यालय सुभाष कुनाई पूर्वी भाग पर ग्राम सुभाष कोनाई के रजुआ टोल सुभाष के कुल 211 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण रजुआ टोले सुभाष में स्थित उ.म.वि. रजुआ टोल सुभाष में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। मतदान केन्द्र संख्या-142 मध्य विद्यालय लदौर पश्चिम भाग पर ग्राम बलौर निधि टोला के 344 मतदाताओं को नदी पार कर आने के कारण ग्राम पंचायत राज बलौर निधि के बलौर निधि ग्राम में स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन निधि में नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। मुजफ्फरपुर नगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रारूप प्रकाशित मतदान केन्द्र संख्या-37 एवं 38 को मतदान केन्द्र संख्या-37, सामुदायिक भवन, चित्रकूट नगर, बीबीगंज, (दक्षिण भाग) एवं मतदान केन्द्र संख्या-38, सामुदायिक भवन, चित्रकूट नगर बीबीगंज, (पश्चिम भाग) में स्थानान्तरण करना नियमानुकूल होगा। प्रस्ताव स्वीकृत किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here