Home Pradesh Bihar मानव व्यापार विरोधी इकाई द्वारा किये गये कार्यों की हुई समीक्षा

मानव व्यापार विरोधी इकाई द्वारा किये गये कार्यों की हुई समीक्षा

0
मानव व्यापार विरोधी इकाई द्वारा किये गये कार्यों की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

मानव व्यापार की रोकथाम के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा गठित मानव व्यापार विरोधी इकाई द्वारा किये गये कार्यों की हुई समीक्षा

जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोध समिति की बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह, उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, डीपीओ, आईसीडीएस चांदनी सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, दिलीप कुमार कामत, जिला परिषद अध्यक्ष,जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थें। बैठक में मानव व्यापार की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा गठित मानव व्यापार विरोधी इकाई द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने मामले के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। जिलान्तर्गत मानव व्यापार के तहत पुलिस थाना, रेल थाना एवं महिला हेल्पलाइन में दर्ज वादों की समीक्षा हुई। इस बिन्दु पर जिला पदाधिकारी ने थाना एवं महिला हेल्प लाईन में आये वादों को समेकित करके रिर्पोट समर्पित करें और बाल श्रम अधीक्षक इसे समन्वयित करें। महिला हेल्प लाईन द्वारा मानव व्यापार के पीड़िताओं के पुनरवास हेतु किये गये प्रयासों की समीक्षा हुई। डीपीओ, आईसीडीएस ने बताया की 28 महिला पीड़ितों को दो लाख अस्सी हजार रूपए स्वरोजगार हेतु दिया गया। दस प्रति पीड़ित महिला को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया की पंचायत सरकार भवन पर स्थायी रूप से बाल पेंटिंग कराकर इसे तमाम नियमों अधिनियमों एवं आवश्यक फोन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here