Home Pradesh Bihar मंटू शर्मा और गोविंद की हुई पेशी, 48 घंटे का मिला रिमांड

मंटू शर्मा और गोविंद की हुई पेशी, 48 घंटे का मिला रिमांड

0
मंटू शर्मा और गोविंद की हुई पेशी, 48 घंटे का मिला रिमांड

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,   

पुलिस छावनी में तब्दील मुजफ्फरपुर न्यायालय  में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चर्चित जमीन कारोबारी हत्याकांड में आरोपित मंटू शर्मा और गोविंद की हुई पेशी, 48 घंटे का मिला रिमांड

बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा मुजफ्फरपुर के चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदुमण शर्मा उर्फ मंटु शर्मा और गोविंद कुमार शर्मा को तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फरपुर न्यायालय में पेश किया गया. मंटू शर्मा और गोविंद को कड़ी सुरक्षा में क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की टीम ने प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ज्योति कुमार कश्यप के न्यायालय में पेश किया। पेशी के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। इसके बाद सीआईडी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार की ओर से न्यायालय में एक आवेदन देकर मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर देने के लिए प्रार्थना की गई। न्यायालय ने आवेदन को स्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों को 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर सीआईडी को सौंपने का आदेश जारी कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here