Home Pradesh Bihar बेटियां समान अवसर प्राप्त कर अग्रणी भूमिका में विराजमान- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

बेटियां समान अवसर प्राप्त कर अग्रणी भूमिका में विराजमान- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

0
बेटियां समान अवसर प्राप्त कर अग्रणी भूमिका में विराजमान- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

अर्थव्यवस्थाखेलविज्ञान प्रौद्योगिकीसाइंस एंड टेक्नोलॉजी सहित सभी क्षेत्रों में बेटियां समान अवसर प्राप्त कर अग्रणी भूमिका में विराजमान- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि सह उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी उपस्थित रहें। मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद, स्वास्थ्य, जिला लेखा पदाधिकारी तथा सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार  ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित बालिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने बेटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बेटी से मकान, घर बन जाता है। प्राचीन भारतीय संस्कृति में प्रारंभ से ही बेटी का अप्रतिम स्थान रहा है। उन्होंने वैदिक ऋचाओं के रचयिता के रूप में बेटियों की पहचान को बताया। विभिन्न क्षेत्रों में आज बेटियां अग्रणी भूमिका में विराजमान है। अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साइंस टेक्नोलॉजी सभी क्षेत्रों में बेटियां समान अवसर प्राप्त कर परचम लहरा रही है। जरूरत है इसे और निखारने की उन्होंने पुनः उनके बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दिया। डीपीओ, आईसीडीएस चांदनी सिंह ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज हम सभी बालिकाएं एवं महिलाओं का दिन है, उनके अधिकार और उनके हित में बने उनके नियमों कानूनों का विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने महिलाओं की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि को भी गिनाया। इस अवसर पर कल्याण विभाग द्वारा संचालित अम्बेदकर विद्यालयों, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय तथा जिला समन्वयक ऐक्शन ऐड द्वारा अनुशंशित छात्राओं को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और बैग एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वांईट एवं गुब्बारा उड़ाने का भी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ औराई बीनू कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here