ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
नगर आयुक्त द्वारा निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्र युवाओं के निर्वाचक सूची में निबंधन की समीक्षा हेतु बीएलओ के साथ हुई समीक्षा बैठक
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 94-मुजफ्फरपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सह नगर आयुक्त, नगर निगम, नवीन कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत पात्र युवाओं के निर्वाचक सूची में निबंधन तथा हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान मृत चिन्हित किए गए व्यक्तियों के निर्वाचन सूची से विहित रीति से विलोपन की समीक्षा हेतु, 94 -मुजफ्फरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक की गई। बैठक का संचालन जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने किया। बैठक में किशलय कुशवाहा, सहायक समाहर्ता तथा राजू कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी,मुजफ्फरपुर पूर्वी भी उपस्थित रहे। बैठक में सभी बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रवार 18 से 19 वर्ष के पात्र युवाओं को जोड़ने की संख्या एवं लिंगानुपात में अभिवृद्धि तथा विगत हाउस टू हाउस सर्वे में चिन्हित मृत व्यक्तियों के नाम का मतदाता सूची से विहित रीति से विलोपन की समीक्षा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा की गई। 18 से 19 वर्ष के युवाओं के नाम को जोड़ने की मंथर गति तथा चिन्हित/मृत व्यक्तियों के विलोपन के कार्य की धीमी प्रगति पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त ने असंतोष व्यक्त किया तथा 21 नवम्बर को निर्धारित अगली बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र पर 20/20 पात्र युवाओं के निर्वाचक सूची में निबंधन के लक्ष्य की प्राप्ति तथा मृत व्यक्तियों के विलोपन की कार्रवाई में अपेक्षित गति लाने का निर्देश सभी उपस्थित बीएलओ को दिया। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा तथा अपने कार्य में शिथिलता अथवा उदासीनता बरतने वाले बीएलओ से कारण पृच्छा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।