Home Pradesh Bihar बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

0
बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

अमृत भारत स्टेशन विकास योजनान्तर्गत मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास- राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर नें अमृत भारत स्टेशन विकास योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर शामिल हुए. इस अवसर पर श्री आर्लेकर ने कहा की इस योजनान्तर्गत मुजफ्फरपुर सहित बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा. इसमें केवल मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास में 442 करोड़ रूपये का व्यय होगा. कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, जिलाधिकारी प्रणव कुमार सहित रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। देश मे अमृत भारत योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर, रामदयालु नगर, ढोली सहित 49 स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। अमृत भारत स्टेशन विकास योजनान्तर्गत इन स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से जुड़े आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे। सोनपुर मंडल के अंतर्गत  मुजफ्फरपुर स्टेशन का 442 करोड़ रुपये, ढोली स्टेशन का 39 करोड़, रामदयालु नगर स्टेशन का 31 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here