Home Pradesh Bihar बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

0
बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्लम-बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री किया वितरित एवं बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रोत्साहित

डॉ.राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चंद्रलोक चौक स्थित स्लम-बस्ती में बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री (किताब, कॉपी, कलम, मास्क, चॉकलेट आदि) का वितरण किया एवं बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ.रेवती रमन ने हरी-झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए  शिक्षा से वंचित बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास के लिए एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार सरदार एवं सभी स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने कहा कि भारत ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है, परन्तु 3-6 वर्ष की आयु के 100 मिलियन से अधिक भारतीय बच्चों को अभी भी शिक्षा से वंचित है। ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। कार्यक्रम में डॉ.कुमारी रेखा, डॉ. एच.पी. यादव, डॉ.रमेश विश्वकर्मा, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.शिला कुमारी, डॉ.अनामिका, डॉ.अबुजर अली, रीना देवी तथा स्वयंसेवकों में विवेक, उदय, मोना, राजू, काजल, फातिमा, रीतू, दीक्षा, निर्मला मो.कादिर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here