शिक्षक आन्दोलन के प्रमुख स्तम्भ एवं जुझारू शिक्षक नेता प्रो.(डॉ.)इन्द्रजीत ईश्वर की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा आयोजित
ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बूटा) के तत्वावधान में शिक्षक नेता एवं क्रन्तिकारी शिक्षक नेता स्व.प्रो.इन्द्रजीत ईश्वर की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। शिक्षक नेता के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए तिरहुत शिक्षक क्षेत्र के विधान पार्षद सह शिक्षक संघ (बूटा) के संरक्षक प्रो.संजय कुमार सिंह ने कहा की व्यक्तिगत रूप से इन्द्रजीत बाबु मेरे प्रेरणा स्रोत थे और इनसे ही संगठन के माध्यम से शिक्षकों के लिए सेवा भाव से उनकी समस्या को दूर करना और उनके सवालों की लड़ाई लड़ना सीखा। बुटा महासचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में स्व.ईश्वर द्वारा जलाई गई संघर्ष की मशाल नहीं बुझने देने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा, बुस्टा अध्यक्ष डॉ. अनिल ओझा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.टी.के डे, एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय, एमएसकेबी के प्राचार्य डॉ.नलिन विलोचन, अखिल भारतीय भोजपुरी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ.जयकांत सिंह ‘जय’, डीएसडब्लू डॉ.अभय कुमार सिंह, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ.रमेश गुप्ता, प्रो.रामविनोद शर्मा, डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ.सुबोध कुमार सिन्हा, बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, प्रगतिशील कर्मचारी संघ के सचिव डॉ.नरेन्द्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों नें स्व.इन्द्रजीत ईश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये.