Home Pradesh Bihar पूस की रात’ कहानी के संदर्भ में’ विषय पर विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता आयोजित

पूस की रात’ कहानी के संदर्भ में’ विषय पर विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता आयोजित

0
पूस की रात’ कहानी के संदर्भ में’ विषय पर विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता आयोजित

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में आज के भारतीय किसान की स्थिति पूस की रात‘ कहानी के संदर्भ में‘ विषय पर विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,   

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर ‘आज के भारतीय किसान की स्थिति ‘पूस की रात’ कहानी के संदर्भ में’ विषय पर विचार गोष्ठी सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रो.(डॉ) ममता रानी ने कहा की ‘पूस की रात’ के हल्कू, ‘गबन’ उपन्यास की जालपा का जिक्र करते हुए उन्होंने मुंशी प्रेमचंद को जन-जन का लेखक बताया। प्राचार्या ने कहा की मुंशी प्रेमचंद एक ऐसी प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे, जिसने हिन्दी विषय की काया पलट दी . वे एक ऐसे लेखक थे जो, समय के साथ बदलते गये और , हिन्दी साहित्य को आधुनिक रूप प्रदान किया. मुंशी प्रेमचंद ने सरल सहज हिन्दी को, ऐसा साहित्य प्रदान किया जिसे लोग, कभी नही भूल सकते. बड़ी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए हिन्दी जैसे, खुबसूरत विषय मे, अपनी अमिट छाप छोड़ी. मुंशी प्रेमचंद हिन्दी के लेखक ही नहीं बल्कि, एक महान साहित्यकार, नाटककार, उपन्यासकार जैसी, बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे| संस्कृत विभागध्यक्ष प्रो.रामेश्वर राय ने भारतीय किसान की वर्तमान स्थिति को कमोबेश ‘पूस की रात’ के होरी के समान बताया। राजनीति विभागाध्यक्ष प्रो.मधु सिंह और दर्शनशास्त्र शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.रेणु बाला ने किसान की  स्थिति में सुधार हेतु सरकारी संबल  तथा स्वसंबल की आवश्यकता रेखांकित की.  हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.सोनल ने रेखांकित किया कि सौ साल बीत जाने के बाद भी ‘पूस की रात’ के होरी और आज के भारतीय किसान की स्थिति कमोबेश एक ही है. इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपाशा, दूसरे स्थान पर दीक्षा कौशिक व तीसरे स्थान पर सुहानी रही। कार्यक्रम का संचालन नेहा और धन्यवाद ज्ञापन प्रशंसा सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ.सुनीता,डॉ.रेशमा, डॉ.अंजु, डॉ.मंजुला, डॉ.पूजा शेखर सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here