ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
पुलिस महानिदेशक, बिहार नें मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ जिले की विधि व्यवस्था की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश
बिहार के पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी नें मुजफ्फरपुर में तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पंकज सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक के साथ जिले की विधि व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. गौरतलब है की मुजफ्फरपुर के चर्चित जमीन कारोबारी आशुतोष शाही हत्याकांड में नामजद मुख्य अभियुक्त प्रद्युमन शर्मा उर्फ़ मंटू शर्मा और गोविन्द कुमार शर्मा को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस महानिदेशक श्री भट्टी का मुजफ्फरपुर आगमन और वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक काफी चर्चा का विषय बना रहा. मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक में वरीय अधिकारियों के साथ जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक और थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे.