Home Pradesh Bihar पुलिस महानिदेशक से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक

पुलिस महानिदेशक से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक

0
पुलिस महानिदेशक से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

लगभग 08 माह से लापता छात्रा यशी सिंह की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस महानिदेशक से मिले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक

मुजफ्फरपुर के भगवानपुर स्थित बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज की छात्रा यशी सिंह की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक से मिलकर पूर्व मंत्री अजीत कुमार और पूर्व विधायक सुरेश चंचल ने ज्ञापन दिया। पुलिस महानिदेशक को सौपे गए ज्ञापन में श्री कुमार ने इस मामले में आठ बिंदुओं पर गहराई से जांच करने की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने पुलिस महानिदेशक को बताया कि इस अपहरण की घटना का आठ माह बीत गया है, लेकिन मुजफ्फरपुर पुलिस यशी सिंह को बरामद करने के बजाय 8 महीने से केवल जांच कर रही है। लापता छात्रा के परिजन खासे परेशान है, उन्हें अनहोनी का आशंका सता रही है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा केवल आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय है। पूर्व मंत्री श्री कुमार ने बताया की पुलिस महानिदेशक ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के उपरांत जांच कराने तथा यशी सिंह का सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया। गौरतलब है की बीते दिसंबर माह में अपने घर साकेत नगर, बीबीगंज से भगवानपुर स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने के लिए निकली छात्रा यशी सिंह का सकुशल बरामदगी हेतु सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा पुलिस के आला अधिकारी से कई बार मिलकर सकुशल बरामदगी की मांग भी की गई है। इस क्रम में आंदोलन भी हुआ, लेकिन अब तक मामला जहां का तहां पड़ा हुआ है।  ‘बेटी हित’ सामाजिक संगठन के बैनर तले मुजफ्फरपुर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय में धरना दिया था और अपराधियों की गिरफ्तारी व छात्रा की सकुशल वापसी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here