Home Pradesh Bihar पार्षदों के  शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की

पार्षदों के  शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की

0
पार्षदों के  शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की

राज्यपाल सह कुलाधिपति से विधान पार्षदों के  शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की तथा शिक्षा विभागद्वारा निर्गत निर्देशों व निर्णयों के संबंध में सौंपा ज्ञापन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से विधान पार्षद डॉ.संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय शिष्टमंडल ने राजभवन में मुलाकात की तथा शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा हाल के दिनों में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम तथा संवैधानिक प्रावधानों के तहत प्रदत्त मूलभूत अधिकारों से संबंधित निर्देशों व निर्णयों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल-सह- कुलाधिपति से  बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल परिनियमों, विनियमों, नियमों तथा वहां के लोकतांत्रिक निकायों/ समितियों की अनदेखी करते हुए शिक्षा विभाग के नौकरशाहों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों के  वेतन/ पेंशन रोके जाने, आउटसोर्सिंग के तहत महाविद्यालय-विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने,  विभिन्न प्रकार के इक्विपमेंट की खरीद कुछ खास कंपनियों द्वारा किए जाने तथा हाउसकीपिंग के लिए भी अपने स्तर से ही खास कंपनी तय करने के मामले से जुड़े तरह-तरह के पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में सारे तथ्यों से  शिष्टमंडल द्वारा अवगत कराया गया प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह, कार्तिक सिंह, डॉ. मदन मोहन झा, डॉ.संजीव कुमार सिंह, डॉ.संजय पासवान, प्रो.वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, डॉ.समीर कुमार सिंह, रेखा कुमारी, अशफाक अहमद, अजय कुमार सिंह, डॉ.अजय सिंह एवं कुमार नागेंद्र शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने कुलाधिपति को वर्तमान शैक्षिक संदर्भ में विभागीय नौकरशाहों द्वारा जितने भी नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे हैं, उससे जुड़े सारे तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्होंने बहुत ही गंभीरतापूर्वक सारी बातों को सुना और त्वरित एवं यथोचित कार्रवाई के लिए शिष्टमंडल को आश्वस्त भी किया। शिष्टमंडल द्वारा यह भी आग्रह किया गया जो कि ऐसे पदाधिकारी को इतने महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने का कोई औचित्य नहीं है। शिष्टमंडल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रतिनिधि शामिल थे। शिष्टमंडल ने कुलाधिपति से अनुरोध किया कि शिक्षा विभाग के अनर्गल आदेशों को संज्ञान में लेकर बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग को निर्देशित करें। शिक्षकों के वाजिब मांगों को पूरा करने के बजाए अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है। विधान पार्षद डॉ.संजय कुमार सिंह ने बताया की कुलाधिपति सह राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वे इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here