ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष का शिविर हुआ समापन, बेस्ट वालंटियर बने सुनिधि एवं सुमित और परफॉर्मेंस में कृष्णा एवं रत्ना अंजलि अव्वल
रामदयालु सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के अंतिम दिन हर घर तिरंगा कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने ग्राम संस्था में बच्चों के बीच तिरंगा एवं चॉकलेट का वितरण किया. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। मौके पर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वयंसेवक ने विशेष शिविरों में गांव के विकास की नींव रखी है, उसका अनुपालन वे जीवन भर करेंगे और अपनी शिक्षा के साथ सामुदायिक सेवा के लिए जीवन पर्यन्त संकल्पित रहेगें। विशेष शिविर में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम,हर्षित राणा द्वितीय एवं अनमोल तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता जिसका विषय मेरी माटी मेरा देश था, उसमें सतीश कुमार प्रथम अंकित द्वितीय आलोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। गायन प्रतियोगिता में पवन ठाकुर प्रथम, प्रणव द्वितीय एवं सतीश तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में अंजली कुमारी प्रथम, दिव्य ज्योति द्वितीय एवं सुनिधि सिंह तृतीय स्थान पर रही। विशेष शिविर के बेस्ट वॉलिंटियर का अवार्ड अनमोल कुमार, पवन ठाकुर, आलोक, सुमित श्रावणी सृष्टि सुनिधि एवं आरती को मिला। विशेष शिविर के दौरान दलनायक के रूप में उत्कृष्ट सेवा के लिए कृष्ण कुमार, सुल्तान अली, रत्ना कुमारी,गुंजा कुमारी,आरती कुमारी को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ तूलिका,डॉ ऋतुराज वर्मा,डॉ गणेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो.रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ.राजीव कुमार, प्रो.एम.एन रिजवी, डॉ.मीनू कुमारी, डॉ.सौरव राज, डॉ.कृतिका वर्मा, डॉ.ईला, धीरज ठाकुर, उज्जवल कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.पयोली ने किया।