Home Pradesh Bihar निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

0
निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

लंगट सिंह महाविद्यालय और विवेकानंद सेवा आश्रम नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

लंगट सिंह महाविद्यालय  हेल्थ सेंटर और विवेकानंद सेवा आश्रम  नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 50 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने कहा कि आंखों में रोशनी लौटाना सबसे पुनीत कार्य है. इस कार्य के लिए अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए. प्रो.राय ने कहा कि महाविद्यालय  हेल्थ सेंटर पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण प्रत्येक सोमवार को 2 बजे से किया जाएगा, जिसमे विवेकानंद नेत्रालय के विशेषज्ञ चिकित्सक नेत्र परीक्षण करेंगे. प्रो.राय ने  कहा कि हेल्थ सेंटर के सुचारू रूप से चलने से महाविद्यालय के छात्र, शिक्षक, कर्मचारी तथा महाविद्यालय के आसपास के सभी लोगो की मूलभूत चिकित्सा जरूरतें पूरा करने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा अच्छा स्वास्थ्य रोगों से मुक्त होने के अलावा किसी व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और सामाजिक खुशहाली को व्यक्त करता है. प्रो.राय ने कहा की महाविद्यालय में प्रशिक्षित योग ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन सुबह योग और मेडिटेशन सत्र आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर प्रो.राजीव कुमार, प्रो. एन.एन मिश्रा, डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.नवनीत शांडिल्य, डॉ.मुकुंद कुमार, डॉ.इम्तियाज, संजय शर्मा, सुजीत कुमार, ऋषि कुमार,लालबाबू सिंह  आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here