Home Pradesh Bihar नशा मुक्ति अभियान के तहत रन फाॅर मुजफ्फरपुर

नशा मुक्ति अभियान के तहत रन फाॅर मुजफ्फरपुर

0
नशा मुक्ति अभियान  के तहत  रन फाॅर मुजफ्फरपुर

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की पहल के तहत मुजफ्फरपुर में ‘रन फाॅर मुजफ्फरपुर’ का हुआ आयोजन

‘रन फाॅर मुजफ्फरपुर’ 2023 में मुजफ्फरपुर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में दौड़ का आयोजन हुआ। खुदीराम बोस स्टेडियम से यह मिनी मैराथन करबला, लक्ष्मी चैक, ब्रह्मपुरा चैक, महेशबाबू चैक होते हुए पुनः स्टेडियम में 05 किलोमीटर की निर्धारित यात्रा करते हुए विसर्जित हुई। मुख्य अतिथि सह आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल गोपाल मीणा भी  न सिर्फ इस दौड़ का हिस्सा बने बल्कि बहुत की कम समय में निर्धारित दूरी को तय किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा की नशा मुक्ति के पक्ष में आज पूरा जिला दौड़ रहा है। इससे स्वास्थ्य और फिटनेस बरकरार रहता है। मौके पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, नगर आयुक्त नवीन कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित थी। जिला सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता जूली कुमारी ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर इसे ससमय पूरा किया। कई जगहों पर कैमरा एवं मोबाईल वाहन से दौड़ पर नजर रखी जा रही थी। 04 श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंडर 30 वर्ग पुरूष में गौरव कुमार, अमन राज, आकाश यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 प्लस पुरुष वर्ग में गृह रक्षक के सिपाही छोटेलाल यादव ने प्रथम, विनोद राम ने द्वितीय तथा नागेश्वर प्रसाद यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दिव्या, सीमा कुमारी तथा पल्लवी भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के बच्चों की श्रेणी में रवि कुमार ने प्रथम, आशिष कुमार ने द्वितीय तथा मो.सोनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनाम के तौर पर सभी वर्गों में प्रथम पुरस्कार 07 हजार, द्वितीय पुरस्कार 05 हजार एवं तृतीय 03 हजार की राशि दी गयी साथ ही सभी वर्गों में चतुर्थ से दसवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 01-01 हजार की इनामी राशि दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here