Home Pradesh Bihar दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

0
दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

आसन्न  लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुजफ्फरपुर में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

आसन्न  लोकसभा निर्वाचन को लेकर मुजफ्फरपुर जिले में चल रहे दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर और AERO को निर्वाचन की तमाम प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया. उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया की इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषज्ञ टीम द्वारा अलग-अलग सत्र में अपनी जानकारी और अनुभव को बताया गया. यह दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तरह से इंटरएक्टिव और इनफॉर्मेटिव थी, जिसमें सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने भी अपना फीडबैक और अनुभव शेयर किया। इस तरह से यह न सिर्फ जानकारी प्राप्त करने बल्कि जानकारी का अनुभव दोहरी स्तर पर होने पर यह ज्यादा सकारात्मक रूप से फलदायी रहा। जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिससे कि प्रशिक्षण प्राप्त करें लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया से समृद्ध किया गया। अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी. उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने जो पूरे ट्रेनिंग सत्र का सूत्रधार थे उन्होंने काफी अच्छे ढंग से सभी को प्रशिक्षण दिया जो निश्चित रूप से उनके दिलों दिमाग पर छाया।.सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को काफी सराहा और उपयोगी बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here