Home Pradesh Bihar तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन

तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन

0
तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन

जिला फाईलेरिया नियंत्रण ईकाई द्वारा कालाज़ार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रामबाग मे तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच शिविर का आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,

मुजफ्फरपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र कन्हौली अंतर्गत जिला फाईलेरिया नियंत्रण ईकाई द्वारा कालाज़ार हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रामबाग मे नि:शुल्क जाँच शिवीर का आयोजन किया गयाl जाँच शिवीर में 20 साल से उपर आयु वर्ग के लोगो का ब्लड सेम्पल लिया गया और फेलेरिया का जाँच किया गया.  जांच शिविर में कुल 106 लोगों की जांच की गयी l जांच शिविर का उद्घाटन वार्ड पार्षद विजय झा और जिला सदर अस्पताल के DVBDCO डॉ.सतीश कुमार एवं डॉ.माधुरी (WHO/NTD) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जाँच शिविर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली के कर्मचारी  दीपक कुमार,  कुमारी भावना, दीपा भारती, आबिद हसन, अविनाश कुमार, गौरव कुमार, CFAR से नीतू और सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अहम योगदान दिया। DVBDCO डॉ.सतीश कुमार ने बताया की यह कार्यक्रम तीन दिनों का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here