Home Pradesh Bihar डॉ.रजनीश गुप्ता बने विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष

डॉ.रजनीश गुप्ता बने विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष

0
डॉ.रजनीश गुप्ता बने विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष

डॉ.रजनीश गुप्ता बने विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष, विश्वविद्यालय द्वारा प्रोन्नति के साथ-साथ विभागाध्यक्ष बनाये जानें की अधिसूचना जारी

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

वरिष्ठता क्रम का अनुसरण करते हुए बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता को प्रोफेसर की प्रोन्नति के साथ-साथ विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष की अधिसूचना जारी कर दी। विभागाध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करते हुए डॉ.रजनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि विभाग में शोध गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। शीघ्र विभाग से शोध पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही समय-समय पर सेमिनार एवं संगोष्ठी का आयोजन प्राथमिकता में होगा। डॉ.गुप्ता पूर्व में विश्वविद्यालय में महाविद्यालय निरीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में वे रामदयालु सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। डॉ.गुप्ता को विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष बनाये जानें पर विधान पार्षद डॉ.संजय कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ.संजय कुमार, सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा, बुटा महासचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह, नैक निदेशक डॉ.कल्याण कुमार झा, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार, विकास पदाधिकारी डॉ.पंकज कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.सतीश कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here