Home Pradesh Bihar डॉ.अंबेडकर विश्व बंधुत्व का संदेश दिया – प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी

डॉ.अंबेडकर विश्व बंधुत्व का संदेश दिया – प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी

0
डॉ.अंबेडकर विश्व बंधुत्व का संदेश दिया – प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी

डॉ.अंबेडकर प्रखर समाज सुधारकविधिवेत्ताअर्थशास्त्री एवं सूझबूझ वाले ऐसे राजनेता थेजिन्होंने विश्व बंधुत्व का संदेश दिया  प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, कुलपति, बीआरएबीयू

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में अंबेडकर आयोजन समिति के सौजन्य से बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस  के अवसर पर “स्मृति सह श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो.शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ.अंबेडकर प्रखर समाज सुधारक, प्रभावशाली वक्ता, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री एवं सूझबूझ वाले ऐसे राजनेता थे, जिन्होंने विश्व बंधुत्व का संदेश पूरी दुनिया को दिया। उन्होंने सामाजिक स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि जब तक सामाजिक स्वतंत्रता नहीं मिलती है, कानून के द्वारा दी गई कोई भी स्वतंत्रता आमजन के काम नहीं आ सकती। आज भी बाबा साहेब के विचार प्रासंगिक हैं। उनके विचारों पर अनवरत मंथन और संवाद होते रहना चाहिए। हमें बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए वह प्रण भी लेना होगा कि हम उनकी तरह सतत विद्यार्थी बने रहें। बाबा साहेब के बंधुत्व की भावना को जन-जन तक फैलाना हम सबों का दायित्व है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह पूर्व आरक्षी महानिरीक्षक डॉ.सुकन पासवान ‘प्रज्ञाचक्षु’ ने कहा कि अंबेडकर एक विचारधारा हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सह कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि विजेंद्र चौधरी नें कहा कि संविधान निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले डॉ.भीमराव अंबेडकर ने हमेशा ही दलितों, शोषितों और वंचितों के हित का कार्य किया।  विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.संजय कुमार ने कहा की बाबा साहेब अंबेडकर जीवन में शिक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया और शिक्षा के माध्यम से ही मनुष्य समृद्ध हो सकता है। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ.अजीत कुमार ने कहा की बाबा साहब जाति प्रथा के विरोधी थे। उन्होंने जातिवाद से मुक्त आर्थिक दृष्टि से सुदृढ़ भारत का सपना देखा था। विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा ने कहा की बाबा साहब के संपूर्ण विचार मंथन के दृष्टिकोण में सबसे महत्वपूर्ण महिला सशक्तिकरण था। इस अवसर पर कवि एवं लेखक राम उचित पासवान ने अंबेडकर स्तुति का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप-कुलसचिव उमाशंकर दास एवं वर्तमान उप-कुलसचिव सह श्रद्धांजलि सभा के आयोजन समिति के सह-संयोजक डॉ.विनोद बैठा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन बुस्टा महासचिव डॉ.रमेश प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. टी.के डे, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.ओ.पी राय, डॉ.ममता रानी, डॉ.रामजी साह, प्रो.अनिल कुमार ओझा, प्रो.मनोज कुमार, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रेणु कुमारी, डॉ.कुसुम कुमारी, डॉ.आभा रानी, डॉ.ललित किशोर, बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here