ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
बैंकों के काॅर्डिनेटर एवं ब्रांच मैनेजर के साथ डीएम ने की पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई के अन्तर्गत प्राप्त एवं निष्पादित आवेदनों की ब्राॅचवार समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई के अन्तर्गत मुजफ्फरपुर जिले में प्राप्त एवं निष्पादित आवेदनों की ब्राॅचवार समीक्षा की गयी। सभी बैंकों के काॅर्डिनेटर एवं ब्रांच मैनेजर को दो पालियों में आवेदन सृजन को लेकर समीक्षा हुई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, प्रावेशनल आईएएस किसलय, जिला उद्योग केन्द्र प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थें। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बैंकों को उद्यमियों द्वारा दिये गये आवेदन पर संवेदनशीलता एवं उद्यमिता विकास को दृष्टिगत करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की जिला बैंकिंग शाखा द्वारा जो आवेदन ऋण हेतु जो आवेदन आपको दिया गया है, उसे अनिवार्य रूप से तत्परता के साथ स्वीकृत करें। नियमानुसार प्राप्त आवेदन पर 30 दिनों के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा की इस तरह के आवेदन आप स्वयं अपने स्तर से सृजित कर लोन स्वीकृत करें। यदि आवेदन की स्वीकृति नहीं किया जाता है तो इसके कारणों को स्पष्ट रूप से दर्ज करें। आवेदन के अस्वीकृति का आधार पुख्ता होना चाहिए। अस्वीकृत संबंधित सभी अभिलेख और कागजात को संधारित करेंगे, जिसका सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा भी की जाएगी। डीआरआई ऋण योजना को भी स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में 67 लाभुक चिन्हित कर बैंकों को दिया गया है, जिन्हें डीआरआई के अंतर्गत लोन दिया जा सकता है। डीआरआई लोन अत्यंत गरीब लाभुकों को कम दर पर दिया जाता है। अनुपस्थित बैंक प्रबंधक एवं काॅर्डिनेटर से स्पष्टीकरण पृच्छा करते हुए उनके वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।