Thursday, December 7, 2023
HomePradeshBiharडीएम और एसएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

डीएम और एसएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 अगस्त  से 26 अगस्त तक दो पालियों में आयोजित किया जाना है। जिसे लेकर मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया। बैठक में जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया की किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन/कैलकुलेटर/ब्लूटूथ/वाई-फाई/गैजेट/इलेक्ट्रॉनिक पेन/पेजर/Wrist Watch(सामान्य/Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार को इसके लिए सूचित किया जाएगा कि किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित किया जायेगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक पाली में अतिरिक्त E-Admit Card लेकर उपस्थित होना है, जिसे परीक्षा अवधि में वीक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित है। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया की परीक्षा कक्ष में परीक्षा प्रारंभ होते ही उपस्थिति सभी अभ्यर्थियों के e-Admit Card के QR/Barcode स्कैन करते हुए हैन्ड-हेल्ड पोर्टेबल Biometric Authentication (Fingerprint Capturing) & Face Recognition Device से करते हुए Facial Recognition  के लिए फोटो लेना तथा OMR Answer Sheet  में मुद्रित QR/Barcode  का स्कैनिंग किया जाना सुनिश्चित कराया जायेगा। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार सहित सभी परीक्षा कक्ष में उपस्थित व्यक्तियों की विभिन्न गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए CCTV Color Camera  का अधिष्ठापन परीक्षा केन्द्र पर किया गया है। उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में प्रारंभ होने के 2½ घण्टा पूर्व Frisking के पश्चात ही प्रवेश दी जाएगी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया की परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय स्थिति से निपटने हेतु 24 अगस्त से 26 अगस्त तक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष के ऊपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments