Home Pradesh Bihar डिजिटाइजेशन की विस्तृत समीक्षा

डिजिटाइजेशन की विस्तृत समीक्षा

0
डिजिटाइजेशन की विस्तृत समीक्षा

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त किए जा रहे दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्रों की स्थिति तथा डिजिटाइजेशन की विस्तृत समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त किए जा रहे दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्रों के संग्रहण की स्थिति, डिजिटाइजेशन की स्थिति तथा निष्पादन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उप-विकास आयुक्त आशुतोष कुमार, जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान चिन्हित सभी मृत एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचक का सत्यापन कर विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपन करने, 18 से 19 वर्ष के शत प्रतिशत पात्र युवाओं के नाम को मतदाता सूची में जोड़ने का भी निर्देश दिया गया। डीएसई तथा पीएससी के मामलों का भी सत्यपनोपरांत सम्यक निष्पादन का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here