ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले ‘जेड सर्टिफिकेशन’ के मामले में बिहार बना नंबर वन
केंद्र सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले ‘जेड सर्टिफिकेशन’ के मामले में बिहार नंबर वन बन गया है। बिहार राज्य के 3171 इकाइयों को ‘जेड सर्टिफिकेट’ दिया जा चुका है। तमिलनाडु के 3119 इकाइयां जेड सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुकी है और वह दूसरा स्थान पर है। हरियाणा की 2947 इकाइयों को यह प्रमाण पत्र मिला है और वह तीसरे स्थान पर है। सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली बिहार की इकाइयों में से 18 इकाइयों का सिल्वर सर्टिफिकेशन और 15 इकाइयों का गोल्ड सर्टिफिकेशन हुआ है। कर्नाटक, पंजाब,उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश का नंबर उसके बाद है। बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि जेड सर्टिफिकेशन के मामले में नंबर वन बनना इस बात का प्रमाण है कि बिहार का औद्योगिक माहौल बेहतर हो रहा है और उद्योगपति बिहार में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए इच्छुक हैं। इस उपलब्धि पर उद्योग मंत्री ने उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक, उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित तथा पूरी टीम को बधाई दी है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने बताया कि उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित के नेतृत्व में उद्योग विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के कड़ी मेहनत की बदौलत बिहार की इतनी इकाइयों का जेड सर्टिफिकेशन कराया गया है। प्रदेश की दूसरी औद्योगिक इकाइयों को भी यह सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।