Home Pradesh Bihar जीवछ महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जीवछ महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0
जीवछ महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जीवछ महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त ने छात्र/छात्राओं से निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने का किया आह्वान

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

उप-विकास आयुक्त-सह-ईआरओ, 96-बरूराज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आशुतोष द्विवेदी ने मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में स्थित जीवछ महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओं से निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने को लेकर आहवान किया। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा मतदाता से लोकतंत्र को और भी सशक्त और मजबूत होगा। उन्होने अर्हता प्राप्त सभी छात्र/छात्राओं से फोटो निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया और साथ ही अपने आस-पड़ोस और मित्र जो भी 18 वर्ष की न्यूनतम अर्हता प्राप्त कर लिए हैं, उन्हें भी संदेश देने को कहा। प्रत्येक उपस्थित छात्र/छात्राओं को न्यूनतम 05 भावी मतदाता को जोड़ने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि लगातार सफलता की ओर बढ़े, मेहनत करें। उन्होंने जापानी तकनीक काईजेन पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सतत मेहनत करके आगे बढ़ें। जागरूक होने के लिए समाचार पत्रों में संपादकीय और अच्छी बातों को नियमित रूप से पढ़े। इस अवसर पर जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक सत्यप्रिय कुमार ने आॅनलाईन माध्यम से वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में जानकारी दी। श्री कुमार ने क्वीज के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया और प्रचार-प्रसार किया। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्वाचक प्रक्रिया का मुख्य आधार है। युवा वर्ग की शक्ति समय-समय पर निर्वाचक सूची में जुड़ती है और सूची को अधिक सशक्त और मजबूत बनाती है, जिससे हमारा लोकतंत्र और भी अधिक मजबूत बनता चला जाता है। उन्होंने सभी पात्र युवा/युवतियों से प्रपत्र-6 में नाम जोड़वाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डीपीओ, आईसीडीएस चाॅदनी सिंह ने भी स्वीप के तहत जागरूकता के महत्व को बताया। उन्होंने कैम्प एम्बेस्डर के जरिये अधिक से अधिक नाम जुड़वाने और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने हेतु अपील किया। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिमी सृष्टि प्रिया ने भी युवाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोतीपुर-सह-एईआरओ, बरूराज एवं प्राचार्य, जीवछ महाविद्यालय डॉ.संजीव मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार नें बताया की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर आठ काउन्टर बनाये गये थे, जहां बड़ी संख्या में युवक/युवतियां प्रपत्र-6 के माध्यम से निर्वाचक सूची में आॅफलाईन के माध्यम से अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन जमा कर रहे थें। कार्यक्रम के दौरान ही प्रपत्र-6 में 500 आवेदन प्राप्त हो गये। यह आवेदन प्राप्त करने का सिलसिला 9 दिसम्बर तक चलेगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण करने के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गयी है। 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर में से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर ऑनलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म-6 में कर सकते हैं साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। 27 अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक प्रपत्र-6 में 73 हजार आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिसमें से 21 हजार सिर्फ 18-19 आयु वर्ग के युवा है। दूसरी ओर एफएलसी ओके वाले ईवीएम मशीनों की सूची विवरणी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है। मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में भी ई.वी.एम. मशीनों का डेमोस्टेªशन काउन्टर बनाया गया, जहां निर्वाचन की प्रक्रिया को आमजनों के बीच बताया जा रहा है/जागरूक किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here