Home Pradesh Bihar जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक 

जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक 

0
जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक 

हिट एण्ड रन मामले में जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक में लंबित प्रस्ताव को जल्द मंगवाने का जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

हिट एण्ड रन मामले में जिला स्तर पर गठित समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जीआईसी के कुमार कुणाल सिंह, एमवीआई, सचिव रेड क्राॅस उपस्थित थें। इस योजना के तहत दाबेदारों को अधिकारों और मुआवजों के प्रावधान के बारे में जागरूक करना है। जिले में हिट एण्ड रन सड़क दुर्घटना की संख्या-212 है, जिसमें 148 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री  कुमार ने निदेश दिया की पुलिस अधीक्षक कार्यालय ओर उनके अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वहां से आने वाले प्रस्ताव को जल्द मंगबाएं। अबतक 33 दावेदारों को ही अनुदान की राशि दी गयी है। इसके साथ हीं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया की सघन वाहन जाॅंच अभियान को अबतक 29 लाख रुपए का शमन की राशि जमा किया गया है। कुढ़नी पुल के दक्षिणी छोड़ पर अचानक रोड कट को बंद करने का निदेश दिया गया। फकुली में लाईट प्रकाश समस्या को भी दूर करने का निदेश दिया गया। जीरोमाईल गोलम्बर के पास अवैध पार्किंग वाहनों के विरूद्ध शमन की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अबतक कुल 329 ओवर स्पीड तथा VLTD के उल्लंघन करने वाले वाहन के विरूद्ध 1023180 रुपए शमन की कार्रवाई की गई है। बैठक में ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मांग की गयी की रामदयालु फ्लाई ओवर के दक्षिण पश्चिम भाग में एन एच-28 के किनारे खाली जमीन लगभग 70 फीट चैड़ी है, जिस पर सड़क का निर्माण करा कर जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट डायरेक्टर NHAI-28,पुलिस उपाधीक्षक, यातायात,जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। यात्री शेड तथा ऑटो ठहराव स्थल पर सूचना पट्ट लगाने के संबंध में नगर निगम से प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here