Home Pradesh Bihar जिला समन्वय समिति की बैठक

जिला समन्वय समिति की बैठक

0
जिला समन्वय समिति की बैठक

जिला समन्वय समिति की बैठक में अभियान बसेरा और दाखिल खारिज निष्पादन सहित बिन्दुवार सभी विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में बिन्दुवार सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विदी, अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी कुमार बृजेश और जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार के साथ-साथ विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जुड़ें थें और सभागार में जिला स्तरीय सभी सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें। अंचल कार्यालय के महत्वपूर्ण कार्य अभियान बसेरा और दाखिल खारिज निष्पादन का अंचलवार समीक्षा हुई। अभियान बसेरा फेज-2 के तहत कई अंचलों द्वारा काफी कम सर्वे किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने प्रत्येक कर्मचारी को कम से कम 50 सर्वे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। आवास योजना में भूमिहीनों को आवास मुहैया कराना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। अभी भी भूमिहीन परिवार अपने वास का इन्तजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि गंभीरता पूर्वक सर्वे कर चिन्हित भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा/क्रय करके जमीन उपलब्ध करायें। एक महीने के अंदर 80-90 फीसदी कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। WPU के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण कर जमीन चिन्हित करें तथा विवादित जमीन जो WPUके लिए चिन्हित है, उसे रिजाॅल्व करें और एन.ओ.सी. संबंधित विभाग को जल्द दें, जिससे की काम शुरू हो सके। स्वच्छता मित्र ऐप के माध्यम से वसूली की राशि को सक्रिय रूप से करें। पंचायतों में नल-जल की शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। पेयजल की सभी पंचायत वासियों को उपलब्ध हो इसके लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को अपनी टीम के साथ सक्रिय रहने का निर्देश दिया। पंचायत स्तरीय टेक्निकल टीम को मोटर तथा अन्य तकनीकी खराबी होने पर अविलम्ब एक्टिव होकर दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार उन्होंने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को भी निर्देश दिया की अपने सहायक गोदाम पदाधिकारी को चावल की आपूर्ति, वितरण में गुणवत्ता का ख्याल रखें। साथ ही किसी प्रकार की बिचौलियों को मध्यस्थता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अधिप्राप्ति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भ्रमण कर किसानों को प्रेरित करें। गोदाम और मील का लगातार निरीक्षण और सत्यापन करते रहें, जिससे ससमय प्रक्रिया संचालित होता रहे। किसानों को राशि प्राप्त हो। निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हुई एवं कहा कि प्रत्येक बुथ से कम से कम 05 न्यू वोटर 18-19 तथा 10 महिलाओं को जोड़ने हेतु प्रपत्र प्राप्त करें। निर्वाचक सूची से विलोपन की गई नामों का बेहतर अभिलेख तैयार कर रखें। नाम संसोधन और विलोपन में विशेष ख्याल रखें। मृत मतदाताओं को सूची से विलोपित करने के लिए विहित प्रक्रिया का अनुपालन करें। क्योंकि यह चुनावी वर्ष है, इसलिए सो मोटो विलोपन नहीं हो। उन्होंने चुनाव के अन्य कार्यों को यथा स्वीप प्लान के संबंध में भी निदेश दिया। वोटर टर्न आउट क्रियान्वयन योजना के तहत प्रत्येक बुथ में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के अनुरूप लक्षित करने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में प्रत्येक वार्ड में कम से कम चार सोलर लाइट लगाने, बचे हुए पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिन्हित करने, सामाजिक सुरक्षा के कार्यों के संबंध में निर्देश दिया गया। कन्या विवाह योजना में प्राप्त और लंबित आवेदन को तीन दिन में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। आर.टी.पी.एस. में पंचायत के ऑपरेटर सूचीबद्ध होकर प्रतिदिन आवेदनों को सूचीबद्ध करेगे। दाखिल खारिज में काफी संख्या में लंबित आवेदन पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गयी। प्रतिदिन मॉनिटरिंग और प्रतिवेदन के साथ समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। समय सीमा से पार काफी आवेदन लंबित है। अस्वीकृत करने के लिए विशेष कारण दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here