Monday, September 25, 2023
HomePradeshBiharजिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा के पश्चात् दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा के पश्चात् दिए आवश्यक निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, 

धान अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा के पश्चात् दिए आवश्यक निर्देश

धान अधिप्राप्ति को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गयी। पैक्सों द्वारा एसएफसी. को सीएमआर की आपूर्ति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। 25 अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर एसएफसी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 92 प्रतिशत की उपलब्धि से कम वाले प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को हर-हाल में शत-प्रतिशत करने को कहा गया तथा उनसे इस बाबत स्पष्टीकरण भी मांगा गया। जिन पैक्सों द्वारा सीएमआर की आपूर्ति में रुचि नहीं ली जा रही है, उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश सहकारिता पदाधिकारियों को दिया गया। काँटी, कुढ़नी ढ़ोली, बोचहाँ, गायघाट, मीनापुर, पारू प्रखण्डों में 92 प्रतिशत से कम सी.एम.आर. गिराया गया है। आपूर्ति के बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की एईएस से 44 प्रभावित परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त है, उनमें से 19 को ही राशन कार्ड मुहैया कराया गया है। कुछ अयोग्य है एवं कुछ की जांच की जा रही है। आशा, आवास सहायक, आॅगनबाड़ी सेविका सत्यापन कर रहे है। 31 अगस्त तक हर-हाल में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक और उसकी कार्यवाही अनिवार्य रूप से भेजने का निदेश दिया गया। निर्धारित तिथि को सभी पंचायतों में इसकी बैठक करने का निर्देश दिया गया। राशन कार्ड में आधार सीडिंग का कार्य सितम्बर माह तक शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी विजय पाण्डेय अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश,जिला जनसम्पर्क अधिकारी दिनेश कुमार सहित  सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments