Home Pradesh Bihar जनसंवाद कार्यक्रम काफी प्रभावी

जनसंवाद कार्यक्रम काफी प्रभावी

0
जनसंवाद कार्यक्रम काफी प्रभावी

सरकार की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में जनसंवाद कार्यक्रम काफी प्रभावी हो रही सावित-  गोपाल मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की महत्वपूर्ण जन संवाद कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। पंचायतवार लोगों को कल्याणकारी योजनाओं को सरकार आपके द्वार के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा तथा जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मोतीपुर एवं साहेबगंज प्रखण्ड के क्रमशः कमालपुर बिथरौल एवं गौरा पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, पश्चिमी ब्रजेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार एवं जिला सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी, दिनेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, श्री मीणा ने कहा की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का आम जन लाभ उठा रहे हैं, लोंग लाभान्वित हो रहे हैं। आईसीडीएस, शिक्षा से जुड़कर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। सरकार प्रत्येक स्तर पर लाभकारी योजनाएं चला रही है। जन्म से लेकर मृत्यु तक सरकारी योजनाएं पंचायत स्तर तक क्रियान्वित है। सरकार की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच पाये इस दिशा में यह जन संवाद कार्यक्रम काफी उल्लेखनिय सावित हो रही है। कई वर्ग और व्यक्ति समूह ऐसे हैं, जो मुख्यालय तक नहीं पहुॅच पाते है, उसके लिए जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी तक डोर टू डोर जाकर उस मोहल्ला, टोला, पंचायत में शिविर लगाकर उनके समस्याओं का निराकरण और उन्हें मिलने वाली लाभकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने की यह अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम और उनकी उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि पूर्व की तुलना में अब समाज को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए आज कई योजना संचालित है। बच्चों के लिए साइकिल योजना, सात निश्चय अंतर्गत इन्फास्ट्रक्चर के विकास, मुख्यमंत्री आवास योजना, पेंशन सभी मामलों में लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सोलर लाइट का अधिष्ठापन किया जा रहा है। अब तक 02 हजार से अधिक सोलर लाईट पंचायत स्तर पर लगाया जा चुका है। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत छूटे हुए परिवारों को भी सर्वे कर आच्छादित किया जायेगा। राशन, पेंशन, पंचायत सरकार भवन सरकार की महत्वपूर्ण कार्य योजना है। शत-प्रतिशत पेंशन और राशन से आच्छादित करना सरकार का लक्ष्य हे। प्रशासन और सरकार आपके द्वार पर हैं। उन्होंने कहा की जीविका महिला सशक्तिकरण की दिशा में कांफी आगे बढ़ गई है। बैग उत्पादन, नर्सरी, मत्स्य पालन, कृषि आदि मामलों में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है। उन्होंन का कि जन संवाद कार्यक्रम एकपक्षीय नहीं है, सरकार की तमाम योजनाओं को आपसे रूबरू कराना चाहते हैं। साथ ही साथ आपका सुझाव भी आमंत्रित है। पंचायत स्तरीय राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मचारी अधिकारी आपके लिए है, आप उनसे तमाम सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त करें। यहां लगाए गए सभी विभागों के स्टॉल में जाकर अपनी लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। यह समाज के सभी व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का अनूठा पहल है। उन्होंने उपस्थित जन समूह से समस्याओं के साथ-साथ उनके सुझाव का भी स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिनमें वे अपने-अपने सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे थे। जिला पदाधिकारी ने उनका निरीक्षण भी किया। स्वास्थ्य आवास, योजना, सड़क, विद्युत, शिक्षा, पेंशन योजना, उत्पाद, मत्स्य कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग, सहकारिता, बैंकिंग महिला सुरक्षा आदि में मुख्य रूप से अपना स्टाॅल लगाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here