Home Pradesh Bihar छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने हेतु 65 हजार से अधिक प्राप्त आवेदन

छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने हेतु 65 हजार से अधिक प्राप्त आवेदन

0
छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने हेतु 65 हजार से अधिक प्राप्त आवेदन

छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने हेतु चलाए गए दो दिवसीय अभियान में 65 हजार से अधिक प्राप्त आवेदन में 18 हजार से अधिक सिर्फ 18-19 आयु वर्ग के युवा

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के  दूसरे चरण में प्रपत्र 6 के माध्यम से मुजफ्फरपुर जिले में नाम जोड़ने की चली प्रक्रिया के दौरान सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मुस्तैद दिखे साथ ही ईआरओ और एईआरओ भी क्षेत्रों में भ्रमणशील नजर आए। दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत 02 और 03 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से नाम जोड़ने की मुहिम चलाई गई। जिले के सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर आकर्षक परिणाम देखने को मिला। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर चल रहे अभियान की निगरानी करते दिखे और प्रपत्र भरने की प्रक्रिया के निरीक्षण के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार के कुशल और अनुभवी नेतृत्व में 18 की युवा शक्ति को शत प्रतिशत निर्वाचन का हिस्सा बनाने की मुहिम चलाई गई, जिसके तहत प्रपत्र 27 अक्टूबर से अब तक प्रपत्र 6 में 65 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 18 हजार से अधिक सिर्फ 18- 19 आयु वर्ग के युवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here