Home Pradesh Bihar छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक

छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक

0
छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक, सभी विश्वविद्यालयों में इसकी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए– राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने डॉ.जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के परिसर में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन एवं डॉ.महाचन्द्र प्रसाद सिंह अकादमिक भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री आर्लेकर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए खेलकूद आवश्यक है और सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में इसकी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने हेतु हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा ताकि यहाँ के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार का सृजन करने वाला बनना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 उन्हें इस हेतु सक्षम बनाने में उपयोगी है। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, डॉ.जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व मंत्री डॉ.महाचन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शैलेन्द्र कुमार चदुर्वेदी नें भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर डॉ.सीमा शर्मा, श्री विकास, डॉ.विनोद कुमार चौधरी, डॉ.विनोद कुमार दत्त, डॉ.सुबोध कुमार, डॉ.अजय कुमार, डॉ.कमलेश कुमार सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here