लंगट सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर और स्नातक में ऑन स्पॉट एडमिशन में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए बनाया गया हेल्प डेस्क
ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
लंगट सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर और स्नातक में ऑन स्पॉट एडमिशन में छात्रों के मार्गदर्शन के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. हेल्प डेस्क के सदस्य महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में ऑन स्पॉट नामांकन से संबंधित किसी भी जानकारी एवं परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे. इस बाबत आयोजित विभागाध्यक्षों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने बताया कि छात्रों को कोई परेशानी नहीं हो तथा एक जगह पर ही उन्हें नामांकन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाए इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है. बैठक में प्रो.राजीव कुमार, प्रो.ओ.पी रमण, प्रो.पीयूष वर्मा, प्रो.जफर सुल्तान, प्रो.शैलेंद्र सिन्हा, प्रो.एन.एन मिश्रा, प्रो. फैयाज अहमद, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.इम्तियाज मौजूद रहे। बैठक में प्राचार्य ने यूजी और पीजी में विभिन्न कोटा पर नामांकन के इच्छुक छात्रों की पात्रता की जांच के लिए पांच विभागाध्यक्ष की कमेटी भी घोषणा भी की. उन्होंने कहा की उक्त कमिटी खेल, संगीत, एनसीसी, एनएसएस, ललित कला आदि कोटा पर नामांकन के इच्छुक छात्रों के मूल प्रमाण पत्र की जांच के अलावा साक्षात्कार आदि के माध्यम से विषय के प्रायोगिक ज्ञान की जांच के पश्चात नामांकन अनुशंसित करेगा. प्रो. राय ने ऑन स्पॉट नामांकन की पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने पर जोड़ देते हुए कहा, किस विषय में कितनी सीट बची है, किस कोटे की कितनी सीट बची है आदि की अद्यतन जानकारी नामांकन के लिए इच्छुक छात्रों को उपलब्ध कराई जाए.